ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव के कछार में स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख लाला महराज की लगभग 80 बीघा खेत की भूमि पर अराजकतत्वों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। जानकारी होने के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख ने मामले की शिकायत सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में में पहुंचकर डीएम से किया है। वहीं शिकायती पत्र प्राप्त होने के बाद डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मामले की जांच कराकर अराजकतत्वों पर नियमानुसार कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। आपको बतादें कि चायल तहसील अंतर्गत संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव के कछार में स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र नारायण शुक्ल उर्फ लाला महाराज की लगभग 80 बीघा खेत की भूमि पर अराजकतत्वों द्वारा जबरन कब्जा करके सरसों लगवा दिया। जब इस बात की जानकारी पूर्व ब्लाक प्रमुख को हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से किया। आरोप है कि शिकायत से परेशान अराजकतत्वों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख के ट्रैक्टर ड्राइवर से मारपीट करने का भी दुस्साहस किए। जिसके बाद पुलिस की डिलमुल रवैया के बाद पीड़ित पूर्व ब्लाक प्रमुख ने पूरे मामले की शिकायत चायल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में करते हुए डीएम से बताया कि गौसपुर ग्राम पंचायत के कछार में उनकी 80 बीघा के लगभग खेत की पुस्तैनी भूमि स्थित है ।
जिसे बीते दिनों गांव के ही रहने वाले कुछ अराजकतत्वों ने जबरन कब्जा करके उसमे सरसों की फसल लगा दिया है। इस बात की विरोध जब उनके ट्रैक्टर ड्राइवर ने किया तो दबंग अराजकतत्वों ने उसकी पिटाई कर दिया। अब भी उन्हें धमकियां मिल रही है। पूर्व ब्लाक प्रमुख की शिकायत सुनने के बाद डीएम ने मामले की जांच पड़ताल एसडीएम चायल को सौंपते हुए अराजकतत्वों पर नियमानुसार कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है ।
0 Comments