ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट पुलिस ने नकली सोना बेचकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दा फाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दिया कि अपनी रोल्ड गोल्ड के जेवर बेचने के लिए कानपुर के बीरबल उर्फ मोहन शर्मा अपने बेटे राजू सिंह और लक्ष्मी बंजारन के साथ कौशाम्बी की धरती पर आए और संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर में अपना डेरा जमाय आई। इस क्षेत्र की बाजार में वह रोल्ड गोल्ड के जेवर बेच रहे थे। जहां पर मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उक्त लोगों के कब्जे में ढाई किलो लगभग पीली धातु का रोल्ड गोल्ड का जेवर और लगभग 2 किलो सफेद रोल्ड गोल्ड का जेवर मिले हैं। चौबीस हजार रुपए नगद भी उनके पास से पुलिस ने बरामद किया। एसओजी प्रभारी और संदीपन घाट थाना प्रभारी ने बीरबल उसके बेटे राजू सिंह और लक्ष्मी बंजारन को गिरफ्तार कर उनके पास मौजूद रोल्ड गोल्ड के जेवर लगभग साढ़े चार किलो वजन के पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद थाना पर कानूनी लिखापढ़ी करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ये लोग पीली और सफेद धातु से बने जेवर को सोने चांदी के असली जेवर दिखाकर बेचते थे हमारी पुलिस ने आगामी महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज मे होने वाले महाकुम्भ मेले के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज के निर्देशन में दिनांक 25 दिसंबर 2024 से चलाये जा रहे विभिन्न चेकिंग अभियानों के अन्तर्गत ऑपरेशन इण्टरसेप्ट (रैण्डम व सरप्राइज चेकिंग आपरेशन) ऑपरेशन चक्रव्यूह (जनपद और मेला क्षेत्र के प्रवेश, निकास के सम्स्त मार्गों पर चेकिंग) के तहत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष संदीपनघाट विजेन्द्र सिंह और एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह मय टीम के द्वारा असली सोना और चांदी धातु के सिक्के टिकिया को दिखाकर मेले में आये श्रद्धालुओ से छल कर उन्हे नकली सोने के आभूषण देकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय 3 ठगों को दिनांक 27 दिसंबर 2024 समय 9.00 बजे ग्राम काजीपुर पानी टंकी के सामने थाना संदीपन घाट से गिरफ्तार किया गया ।
जिसके बाद अभियुक्तों के कब्जे से पीली धातु की लरी वजन 2 किलो 376 ग्राम व 106 ग्राम (2 किलो 482 ग्राम) और पीली धातु की एक टिकिया, सफेद धातु का 1905 का बना एक सिक्का, 24053 रूपये, तीन अदद फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना संदीपनघाट पर मु0अ0सं0 336/2024 धारा 318/336/337 बीएनएस पंजीकृत किया गया साथ ही विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
0 Comments