ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में मंगलवार को मनौरी व्यापार मंडल की अध्यक्षता में पुलिस, पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस और पत्रकारों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में आपको बता दें कि पिपरी थानांतर्गत महमूदपुर मनौरी निवासी शशि बाबू केशरवानी के पांच साल के बेटे विष्णु उर्फ कार्तिक को 14 जून 2022 को शाम 4 बजे अपहरण कर लिया गया था, जिसकी सूचना कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक को दी गई, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के कुशल निर्देशन में पांच टीमें लगाई गई जिसमे अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर, एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह और सर्विलांस, चरवा थानाध्यक्ष, पिपरी थानाध्यक्ष, सीओ सिराथू केजी सिंह की टीम बनाई गई, पांचों टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चे की खोज में लग गई और 12 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल खोज निकाला, साथ ही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया, कौशाम्बी पुलिस की इस सफलता पर मनौरी नगर के व्यापारियों ने कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक समेत पांचों टीमों का फूल माला और अंग वस्त्र पहनाकर जोरदार स्वागत, सम्मान किया, इसी बीच स्थानीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने किया, उन्होंने पुलिस टीम को 11000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया, कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी शंभू लाल केशरवानी ने तमाम व्यापारियों के साथ सभी पुलिस टीमों की भूरि भूरि प्रसंशा की तथा आभार प्रकट किया, इस कार्यक्रम में मनोज केशरवानी उर्फ पटेल, रतन केशरवानी, दीपू केशरवानी, नरोत्तम दास, सुधीर कुमार केशरवानी, सांवल दास, काशी प्रसाद, पुरुषोत्तम दास, रवि केशरवानी, जगदीश चंद्र, कुबेर चंद्र, राधे श्याम केशरवानी, अंकित केशरवानी, रिंकू, गौतम समेत भारी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे ।
0 Comments