Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में आयोजित हुआ भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


वाराणसी : आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, वाहिनीं के हरे भरे ग्राउंड पर बड़ी संख्या में पीएसी के जवानों द्वारा 'मानवता के लिए योग' के आवाह्न पर, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य मजबूत रखने के लिए सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र एवं समस्त जवानों ने सामूहिक रूप से संगीत की मधुर ध्वनि पर योगाभ्यास करते हुए योग दिवस मनाया। इस अवसर पर सेनानायक डा. राजीव नारायण मिश्र आईपीएस ने योग प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगाभ्यास के महत्व एवं प्रभावों को पूरे विश्व ने स्वीकार किया है तथा कहा कि स्वस्थ मन के बाद जीने की कला योग से ही सीखने को मिलती है। इस अवसर पर सैन्य सहायक श्री नरेश सिंह यादव, शिविर पाल श्री देवपाल, दलनायक श्री अजय प्रताप सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक श्री रणजीत कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में वाहिनी के जवानों ने प्रतिभाग किया। योग प्रशिक्षक श्री विनय कुमार द्वारा उपस्थित सभी  को योगाभ्यास कराया गया। सफल योग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डॉ राजीव नारायण मिश्र ने सभी को धन्यवाद किया तथा पीएसी 'ब्रास बैंड' की मधुर ध्वनि के साथ योगाभ्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments