रिपोर्ट -जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र की महगांव चौकी अंतर्गत गौसपुर गांव में इन दिनों लाखों की जुआं खुलेआम ग्राम प्रधान के संरक्षण में हो रही है, ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान को जुए की फड़ पर ख़ुद बैठकर पत्ता फेंकता है और भारी नाल वसूलता हैं, लोगों का कहना है कि वह दाव भी लगाता है, ग्राम प्रधान गौसपुर का जुआं खेलते हुए एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ग्राम प्रधान ताश की गड्डियां फेंकते हुए दिखाई दे रहा है, उसके सामने पैसे भी फेंके जा रहे हैं, लोगों की माने तो रोजाना लाखों की जुआं के खेल को गौसपुर गांव में अंजाम दिया जा रहा है, ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही की मांग की है ।
0 Comments