Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी एवं एस0एस0पी0 की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा की बैठक सम्पन्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में दुर्गापूजा मेला एवं मूर्ति विसर्जन के सकुशल आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में गुरूवार को संगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि संयुक्त रूप से भ्रमण करके सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ले तथा संवेदनशील स्थानों का भी अवश्य भ्रमण कर लें। उन्होंने पूर्व में निर्धारित रूट के अनुसार ही जुलूस एवं प्रतिमाओं का विसर्जन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस एवं डाॅक्टरों की टीम की उपलब्धता कराये जाने के लिए कहा है। विसर्जन स्थलों को चेक लिस्ट के अनुसार शहरी क्षेत्रों में नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ को देखने के लिए कहा है। उन्होंने प्रत्येक पण्डाल पर राजस्व कर्मी के साथ-साथ पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि लाइट, बिजली आदि के तारों को अवश्य देख ले तथा उसे दुरूस्त करा ले और रूट वाइज मूर्ति विसर्जन या जुलूस निकालने है, उसका सेफ्टी प्रमाणपत्र अवश्य दे। बिजली, पानी और साफ-सफाई में कहीं पर भी कमी नहीं आनी चाहिए। सड़कों की स्थिति बरसात से जहां पर भी खराब हुई है, उसका मरम्मत का कार्य शुरू कर दें। विद्युत विभाग के अधिकारियों को ढीले व जर्जर तारों को ठीक कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के समय विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से रहे। उन्होंने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भ्रमण कर ले तथा जो भी मेला रूटों में कमियां है, उसे तत्काल ठीक करा लें। शहरी क्षेत्रों में नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डी0पी0आर0ओ0 को साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। फूड अधिकारी को निर्देशित किया है कि जो उचित मूल्य है, उसी पर सामनों की बिक्री की जाये। उन्होंने वालिंटियर्स की नियुक्ति प्रत्येक स्थानों पर तथा जहां पर भी बड़े-बड़े टैªफिक की व्यवस्था/रूट डायवर्जन पहले से ही सुनिश्चित करा ली जाये। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। विसर्जन के समय ड्रोन कैमरों की भी व्यवस्था की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि कोई भी गैर परम्परागत कार्य नहीं होगा। फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। यातायात की व्यवस्था, डायवर्जन तथा पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। अपराध निरोधक/सिविल डिफेंस तथा जो भी फोर्स से से सहयोगी विभाग है, उनकी शिफ्ट वाइस ड्यूटी लगायी जाये। फोर्स की ब्रीफिंग सही ढंग से कराये जाने का निर्देश दिया है। आवागमन के मार्ग में कोई अवरोध न उत्पन्न हो तथा जिनकी भी ड्यूटी लगायी जाये, वे अपना पहचान पत्र अवश्य रखें। शहरी क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन थाना सरायइनायत, अन्दावा में महेन्द्र प्रताप डिग्री कालेज के सामने स्थित बड़ा तालाब पर किया जायेगा। जिलाधिकारी ने विसर्जन के लिए व्यवस्था हेतु सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। अधिशाषी अभियंता, बाढ़ कार्य खण्ड को मूर्ति के विसर्जन हेतु तालाब की खुदायी कराये जाने के साथ ही तालाब की मरम्मत व जेटी आदि कार्य, पुलिस विभाग को तालाब पर नाव व गोताखोरों की व्यवस्था, नगर निगम को तालाब के आस-पास सफाई, चूने आदि का छिड़काव, फिसलन से बचाव हेतु रैम्प तथा प्रतिमाओं को हटाये जाने तथा पर्याप्त संख्या में मोबाइल टाॅयलेट की व्यवस्था, यातायात विभाग को रूट डायवर्जन, यातायात की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था, विद्युत विभाग को विसर्जन स्थल पर प्रकाश व जनरेटर की व्यवस्था, मुख्य चिकित्साधिकारी को विसर्जन स्थल पर एम्बुलेंस, चिकित्सकों, दवाईयां व अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था, जलकल एवं जल निगम को विसर्जन स्थल पर पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर रामलीला एवं दुर्गापूजा कमेटी के पदाधिकारीगणों सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments