Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी का हुआ समापन...

रिपोर्ट-राजकुमार


प्रयागराज : जनपद में अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान, अलोपीबाग में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सौजन्य से 23 सितम्बर तक मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित लगायी गयी प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्तव से प्रेरणा मिली। आमजनमानस को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई, जिससे वे ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठा सके। मा0 जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा भी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सौजन्य से लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उन्होंने प्रदर्शनी की प्रशंसा की तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के जीवन को लोगो के लिए प्रेरणा बताया। उल्लेखनीय है कि 23 सितम्बर तक लगायी गयी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, निःशुल्क टीकाकरण, हर घर नल योजना, स्वच्छ भारत, सोलर पाॅवर पम्प, वाटर ग्रिड, साबरमती रिवर फ्रंट, सरदार सरोवर डैम, ग्लोबल विजन, जल संरक्षण, अमृत सरोवर, एक भारत श्रेष्ठ भारत, हर घर तिरंगा कार्यक्रम, निःशुल्क टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं, कार्यक्रमों से सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी थी ।

Post a Comment

0 Comments