रिपोर्ट-सिमरन आर्या
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर कोटवा गांव में दबंगों का बोलबाला हो गया है, खुलेआम दबंग कानून को ताक पर रखकर दबंगई दिखा रहे हैं, स्माइलपुर कोटवा गांव के रहने वाले संतोष कुमार का आरोप है कि लगभग 20 दिन से वह थाना पुलिस के चक्कर काट रहा है शिकायत में उसने बताया कि उसके पड़ोसी जबरन उसके घर की दीवार को गिराने का प्रयास कर रहे थे विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया, जिसके बाद शिकायत करने के बाद भी स्थानीय थाना में पीड़ित की रिपोर्ट नहीं लिखी गई बल्कि जब पीड़ित थाना में शिकायत लेकर गया तो पुलिस ने उसे ही थाना में बैठाकर 151 में चालान बना दिया, चालान जाते ही दबंगों ने खुलेआम उसकी दीवार को ढहा दिया जिसका एक वीडियो भी पीड़ित के परिजनों ने बना लिया है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि दबंगों पर पुलिस का असर बेअसर हो रहा है, जबकि बगल में ही चौकी सल्लाहपुर है, पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर दबंगों पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments