रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना अन्तर्गत मंहगाव चौकी क्षेत्र के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव के समीप स्थित हड्डीमील के सामने चार पहिया सवार लोगों ने पत्रकार को मारपीट कर अगवाकर कर लिया, जिसके बाद पत्रकार की अपहरण की खबर से चारों तरफ आग की तरह फैल गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को पत्रकार की बाइक रोड किनारे पड़ी मिली, वहीं कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि पत्रकार को आरोपियों ने मारपीट कर घायल अवस्था में प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र में सप्लाई डिपो के समीप चलती कार से नीचे फेंककर फरार हो गए, घायल अवस्था में किसी तरह पत्रकार ने चरवा थाना में पहुंचकर एक नामजद पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी हैशिकायती पत्र प्राप्त होने के बाद पुलिस कार्यवाही में जुट गई है ।
जानकारी के आपको बतादें कि चरवा थाना अन्तर्गत मंहगाव चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलाकमोईनुद्दीनपुर गांव निवासी जैगम हलीम पुत्र हलीमउद्दीन पेशे से पत्रकार है जो सोमवार दिनांक 26 सितंबर 2022 को समय लगभग 3 बजे अपनी मोटर साइकिल से पूरामुफ्ती की ओर किसी काम से जा रहा था, जैसे ही जीटी रोड रसूलाबाद उर्फ कोइलहा में हड्डीमील के सामने पहुंचा कि पहले से घात लगाये बैठे चार पहिया सवार लोगों ने पत्रकार की मोटर साइकिल के आगे कार लगाकर रोक लिए, एकाएक पाच लोग कार से निकलकर पत्रकार के साथ गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे, विरोध करने पर ज़बरन खींचकर गाड़ी में बैठा लिया, जिसके बाद पत्रकार का अपहरण करके पीपल गांव झलवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज ले गये, आरोप है कि उपरोक्त अपहरणकर्तों ने गाड़ी के अन्दर जहर का इन्जेक्शन लगाने की बात कहकर पत्रकार को बुरी तरह से मारा पीटा है, उसके पैर में इंजेक्शन की सुई चुभो दिए जब पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया तो उसे दूसरी चार पहिया गाड़ी में बैठाकर जान से मारने की नियत से कहीं ले जा रहे थे ।
जैसे ही प्रयागराज के कैन्ट थाना अन्तर्गत सप्लाई डिपो के समीप पहुंचे कि उक्त पत्रकार को घायल अवस्था में चलती गाड़ी से फेंककर फरार हो गये, उक्त पत्रकार किसी तरह रोड पर चल रहे लोगों की मदद से अपने सम्बन्धियों से सम्पर्क करके आटो पर बैठकर चरवा थाना चरवा पहुंचा, जहां पर घायल अवस्था में वारदात की हकीकत बयां किया, जिसके बाद पुलिस ने घायल पत्रकार को एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भिजवा दिया, पत्रकार ने थाना में एक नामजद प्लाटर और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र दिया है ।
0 Comments