रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में सैनी थाना क्षेत्र के रूप नारायणपुर गांव में एक वृद्ध व्यक्ति पर छुट्टा सांड ने हमला करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिया, आस पास मौजूद रहे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया, आराम मिलने पर वृद्ध अपने घर पर परिजनों के बीच पहुंच गया है, बतादें कि रूप नारायणपुर गांव के रहने वाले अशर्फी लाल मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का गुजारा करता है कहावत में कहते है अनहोनी को कौन टाल सकता है, कल शाम रविवार को लगभग 6 बजे अशर्फी लाल घर से शौच के लिए खेत की तरफ गया था, इसी दौरान अचानक एक छुट्टा मवेसी अशर्फी लाल पर हमला बोल दिया ।
मवेशी के हमले से अशर्फीलाल घायल होकर चीख पुकार मचाने लगा, चीख पुकार सुनकर वहीं आस पास मौजूद ग्रामीण दौड़ पड़े और सांड के चंगुल से अशर्फी को छुड़ाकर नजदीकी हॉस्पिटल ले गए, ग्रामीणों के अनुसार वृद्ध पूरी तरह से लहूलुहान हो गया था उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं, इलाज के बाद अब वृद्ध की हालत ठीक बताई जा रही है वह अपने घर परिवार के बीच पहुंच गया है ।
0 Comments