रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद के भगवतपुर ब्लाक अंतगर्त गोविंद पुर तेवारा गांव में तेज बारिश के चलते महुआ के पेड़ पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं उसका सगा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच हाहाकार मच गया, परिजन रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे गये, जिसके बाद वहीं घायल पड़े व्यक्ति को उपचार हेतु एक निजी हॉस्पिटल ले गए जहां पर उसका सकुशल इलाज चल रहा है ।
बतादें कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तेवरा गांव निवासी दो सगे भाई राम नरेश और राम सिंह शुक्रवार को शाम चार बजे गांव में स्थित तालाब में पली मछली की रखवाली कर रहे थे उसी दौरान तेज बारिश होने लगी, बारिश से बचने के लिए दोनो भाई महुआ के पेड़ का आड़ लेकर खड़े हो गए, उसी वक्त कुछ दूर पर स्थित दूसरे महुए के पेड़ पर तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें राम नरेश उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र सूरजबली की मौके पर मौत हो गई उसका भाई रामसिंह उम्र लगभग 28 वर्ष गंभीर रूप घायल हो गया, जिसका उपचार अभी चल रहा है उपचार के बाद डाक्टरों के द्वारा घायल व्यक्ति रामसिंह की स्थिति सामान्य बताई जा रही है ।
0 Comments