Ticker

6/recent/ticker-posts

कड़ा ब्लाक में दो सफाई कर्मियों की दादागिरी, एडीओ पंचायत कार्यालय में बैठकर करते हैं अवैध वसूली...

रिपोर्ट-उमेश चंद्र 

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड कड़ा के एडीओ पंचायत कार्यालय में इन दिनों दो सफाई कर्मी खुलेआम दादागिरी कर रहे हैं, ब्लाक क्षेत्र के अन्य सफाई कर्मियों का आरोप है कि घूरे लाल, शिव शंकर नाम के दोनों सफाई कर्मी मौखिक रूप से 13 वर्षों से लगातार एडीओ पंचायत कार्यालय में मौजूद हैं और यह ग्राम पंचायत में साफ सफाई करने ना जाकर एडीओ पंचायत की फाइलों को पलटते रहते हैं, हर महीने सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने के नाम पर यह सफाई कर्मियों से धन उगाही करते हैं, विरोध करने पर सफाई कर्मियों को ट्रांसफर करा देने के नाम पर धमकी भी देते हैं, जिससे उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त हो गया है, संघ के सफाई कर्मियों ने इसकी शिकायत पंचायत निदेशालय से पत्र के माध्यम से कर दिया है, गर निदेशालय का हंटर चला तो निश्चित तौर पर मनबढ़ सफाई कर्मियों पर गाज गिरना तय है ।

Post a Comment

0 Comments