रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी
प्रतापगढ़ : जनपद में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मोबाइल पर वीडियो बनाकर गाली देने एवं अपशब्दों का प्रयोग करने में सीओ पट्टी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, सपा के जिला उपाध्यक्ष जीत लाल यादव पप्पू का आरोप था कि क्षेत्र के नारायणपुर दरछूट निवासी सोनू शर्मा पुत्र रघुनाथ शर्मा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मोबाइल पर गाली देते हुए अपशब्द कहकर वीडियो बनाया, यह वीडियो उसने सोशल मीडिया पर डाल दिया, इससे क्षेत्र में खासा आक्रोश है, दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ता सीओ पट्टी दिलीप सिंह से मिले, सीओ ने कोतवाल नंदलाल सिंह को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।
0 Comments