रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में मुख्य विकास अधिकारी ने अस्थाई गो आश्रय स्थल अढ़ौली विकास खंड सरसवां का बुधवार को निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने बताया कि एलएसडी टीकाकरण का अभियान 19 सितंबर 2022 से प्रारंभ हुआ है इसे लगातार चलाया जा रहा है, जिसके बाद मौके पर उन्होंने एलएसडी टीकाकरण एवं उपस्थित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लंपी स्किन डिजीज एक विषाणु जनित रोग है जो अधिकांश गोवंश को प्रभावित करता है, इस बीमारी में पशुओं के शरीर में दानेदार चकत्ते उभरते हैं एवं तेज बुखार एवं भूख न लगना, दूध कम होना शिकायत हो जाती है यह रोग पश्चिमी यूपी में गोवंश को अधिक प्रभावित कर रहा है एवं जनपद कौशांबी में अभी तक इसके लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं जनपद में एलएसडी वैक्सीन 20000 प्राप्त हुई है जिसमें से 4000 वैक्सीन सरसवा विकासखंड को दी गई है सरसवां विकास खंड में 16 अस्थाई गो आश्रय स्थल संचालित है, जिसमें से दिनांक 21 सितंबर तक 8 गौशालाओं एवं अंतर्जनपदीय सीमा से 2 किलोमीटर की परिधि में आने वाले 5 गांव में टीकाकरण किया जा चुका है, विकास खंड सरसवां में दो गांव जनपद फतेहपुर एवं चित्रकूट की सीमा रेखा स्पर्श करती है, गोवंश को एलएसडी बीमारी से बचाने हेतु टीकाकरण अभियान का मौके पर निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी ने किया है इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने सरसवा विकासखंड के अढौली गौशाला एवं समीप के ग्रामों में निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए हैं मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सरसवा एवं पशु चिकित्सा अधिकारी सरसवा डॉक्टर अजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे ।
0 Comments