ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में कुछ दिनों पूर्व धूमनगंज थाना क्षेत्र के सिलना गांव के बाहर तालाब में एक युवक अज्ञात शव मिला था जिसकी शिनाख्त जनपद कौशाम्बी के चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौराडीह गांव के रहने वाले संतोष नाम के युवक के तौर पर हुई थी, मृतक के परिजनों का आरोप है कि वह उसके ससुरालियों के बुलाने पर बर्थडे पार्टी में शरीक होने सिलना गांव गया हुआ था, जिसके बाद उसका शव गांव के बाहर तालाब में उतराता पाया गया था जिसे धूमनगंज पुलिस ने पीएम कराने के बाद अज्ञात में अंतिम संस्कार करा दिया, शिनाख्त होने के बाद मृतक के परिजनों की शिकायत पर धूमनगंज पुलिस ने उसके ससुरालियों रीना देवी, निखिल, मानिक चन्द्र, एक अज्ञात पर आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है, पीड़ित का आरोप है कि मामला दर्ज हुए 15 दिन से भी अधिक का समय बीत गया है लेकिन अभी तक पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, वहीं मृतक के परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस हत्यारों के साथ मिल गई है और उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है, पुलिस नामजद आरोपियों को बचाने के भी फिराक में लगी हुई है, आरोपी खुलेआम सिलना गांव के इर्द गिर्द घूमते रहते हैं लेकिन धूमनगंज पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में फिसड्डी साबित हो रही है, मृतक के पिता राम कैलाश ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी कराये जाने की मांग की है ।
0 Comments