रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में हस्तशिल्पियों और उद्यमियों के उत्पादो को स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार, प्रसार कराने हेतु तीन दिवसीय वोकल फार लोकल के अन्तर्गत दिनांक 23-09-2022 से दिनांक 25-09-2022 तक कमला भवन जार्जटाउन में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल द्वारा फीता काटकर, दीप प्रज्वलित कर किया गया, प्रदर्शनी में 25 स्टालो पर जनपद स्तरीय उत्कृष्ट उत्पाद, हस्तशिल्प की तथा जनपद मीरजापुर का कालीन तथा जनपद सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा है। उद्घाटन समारोह में भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केशरवानी, यमुनापार अध्यक्ष श्री विभव नाथ भारती तथा गंगापार अध्यक्ष श्री अश्वनी द्विवेदी, श्री अमर नाथ यादव, काशीक्षेत्र के अध्यक्ष तथा जनपद के औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी स्थानीय गणमान्य उद्यमी तथा प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे है। मा0 सांसद महोदया ने उद्यमियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि प्रदर्शनी से अपने जनपद के उत्पादों का प्रचार-प्रसार होगा और छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अत्यधिक उत्पादन कर अन्य लोगो को रोजगार देने का कार्य करेंगे। प्रचार-प्रसार से इन स्थानीय उत्पादों का उपयोग बढ़े और इनके उत्पादन से जुड़े लोग आत्मनिर्भर बने। मा0 सांसद ने उद्यमियों का उत्साहवर्धन करते हुये स्थानीय लोगो से उनके उत्पाद खरीदने हेतु अपील की, जिससे योजनान्तर्गत और भी उद्यमी उद्यम स्थापना के लिए इच्छुक हो सके। प्रदर्शनी में आगंतुकों का स्वागत प्रदर्शनी के आयोजक श्री लालजीत सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग प्रयागराज द्वारा किया गया। प्रदर्शनी के आयोजन में श्री अमित शुक्ला सहायक प्रबन्धक, श्रीमती जयश्री, श्री अजय कुमार शर्मा श्री पंकज मौर्या, श्री विकास पाण्डेय, श्री जितेन्द्र शुक्ला, श्री मंजुल द्विवेदी, कनि0सहायक, श्री मोहम्मद अनस सिद्दीकी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह का संचालन श्री हैदर रजा सहायक प्रबन्धक द्वारा किया गया। प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह में लगभग 1000 व्यक्ति उपस्थित थे। श्री लालजीत सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अपने समापन सम्बोधन में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत प्रदान की गई ।
0 Comments