Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, लिखापढ़ी कर भेजा जेल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती पुलिस बल द्वारा एक वांछित अभियुक्त को 4 अदद अवैध देशी जिन्दा बम के साथ गिरफ्तार किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा थाना पूरामुफ्ती में पंजीकृत मु0अ0सं0- 231/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में वांछित अभियुक्त सानू भारतीया पुत्र लालचन्द्र भारतीया निवासी ग्राम अहमदपुर पावन थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को दिनांक 24 सितंबर 2022 मुखबिर की सूचना पर कृष्णा मन्दिर के निकट से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर कब्जे से 4 अदद अवैध देशी जिंदा बम बरामद किया गया, उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पूरामुफ्ती में मु0अ0स0 287722 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया, नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा, कांस्टेबल विनोद कुमार एवं कांस्टेबल राम लखन आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments