Ticker

6/recent/ticker-posts

वन विभाग की सांठगांठ के चलते लकड़ी माफिया काट रहे हरे भरे पेड़, क्षेत्र की हरियाली पर छाया संकट...

रिपोर्ट-उमेश चंद्र 

कौशाम्बी : जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र में बीते तीन दशक से आधा दर्जन लड़की माफिया कई दर्जन मजदूरों को लेकर हरे फलदार वृक्षों के अवैध कटान में लगे हुए हैं वन विभाग और थाना पुलिस लुकाछिपी का खेल खेल रही है, जिससे क्षेत्र की हरियाली को गहरा संकट उत्पन्न है लकड़ी माफियाओं का नाम सार्वजनिक होने के बाद भी थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारी लकड़ी माफियाओं पर कार्रवाई करते नहीं दिख रहे हैं, बतादें कि गुरुवार को फिर कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपनघाट के गंगा नदी के पास पूर्व दिशा की ओर तूफैल नाम का लकड़ी माफिया पहले दो हरे फलदार पेड़ काट चुका है और हरे पेड़ की लकड़ियों को बेखौफ तरीके से उठा ले गया ।

इलाके में पूरे दिन आधा दर्जन से अधिक लकड़ी माफिया कई दर्जन मजदूरों को लेकर सुबह से फलदार हरे पेड़ों के कटान में लग जाते हैं सब कुछ खुलेआम हो रहा है लेकिन वन विभाग और थाना पुलिस इन लकड़ी माफियाओं पर कार्यवाही करती नही दिख रही है जिससे हरे पेड़ों के कटान में लगे लकड़ी माफियाओं से इनकी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है, लकड़ी माफियाओं की करतूत से क्षेत्र की हरियाली पर संकट मंडरा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments