Ticker

6/recent/ticker-posts

मजिस्ट्रेट की जांच के बाद अब तय होगा बाल संरक्षण गृह का दोषी, एसडीएम की जांच टीम डीएम को सौंपेगी रिपोर्ट...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में राजरूपपुर के बाल संरक्षण गृह में यौन शोषण के मामले में मजिस्ट्रेट की टीम शुक्रवार को अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री को भेजेगी, टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही तय की जाएगी, मामले में डीपीओ पंकज कुमार मिश्र की जांच टीम ने बाल संरक्षण गृह को क्लीन चिट दे दी है जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट को जांच का आदेश दिया था, एसडीएम ज्योति रानी मौर्य और सीडीपीओ बहरिया अशोक कुमार की टीम गठित की थी टीम की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को शुक्रवार को सौंपी जाएगी, राजरूपपुर के बाल संरक्षण गृह में बुधवार को यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था बाल संरक्षण समिति की टीम ने जांच में यह बात पाई गई है ।

Post a Comment

0 Comments