Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद विनोद सोनकर के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मीडिया से बातचीत पर सपाइयों पर साधा निशाना...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ सांसद विनोद सोनकर के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए संगम नगरी में आगमन हुआ, बताते चलें कि धूमनगंज स्थित कौशाम्बी के सांसद के निवास पर बोलते हुए उन्होंने कहा यूपी में कानून का राज कायम है और कहीं कोई दिक्कत नहीं है लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सपा डिरेल्ड है सत्ता जाने के बाद जिस तरह से मछली बिना पानी के तड़पती है, अखिलेश यादव उसी तरह से तड़प रहे हैं, एक दिन पूर्व त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने सांसद विनोद सोनकर के निवास पर जाकर उनके पिता को नमन किया था इसके बाद उन्होंने संगम जाकर विधि विधान से पूजन करने के बाद बांध स्थित लेटे हनुमान जी का दर्शन किया था ।

Post a Comment

0 Comments