Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की कराई बैठक, ओवरलोड वाहनों एवं पॉसरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में जिलाधिकारी द्वारा गत बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के दौरान यातायात निरीक्षक ने बताया कि जनपद में 16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हुए हैं, जिनमें से 13 ब्लैक स्पॉटों पर स्पीड ब्रेकर आदि बनाने की कार्यवाही हो गई है तथा 3 ब्लैक स्पॉट पुलिस लाइन गेट नंबर 3, मखऊपुर चौराहा थाना पश्चिम शरीरा एवं ककोढ़ा में स्पीड ब्रेकर आदि बनाया जाना शेष है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को पुलिस लाइन गेट नं0-3 पर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दियें, बैठक में अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड ने बताया कि ब्लैक स्पॉट ककोढ़ा में रम्बर स्ट्रीप बनाया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर को संयुक्त रूप से ब्लैक स्पॉट ककोढ़ा का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिये, इसके साथ ही उन्होंने चिहिन्त ब्लैक स्पाट चम्पहा थाना पश्चिम शरीरा में टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिये, बैठक में ट्रैफिक इस्पेक्टर ने बताया कि वैरागीपुर में भी स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की आवश्यकता है, जिससे दुर्घटना न हो सकें, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड को निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दियें, उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर से कहा कि जनपद में कोई और ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया जाय तो इसकी सूचना अधिशासी अभियंता लोनिवि को अवश्य दिया जाय, जिससे तत्काल ही आवश्यक कार्यवाही हो सकें, जिलाधिकारी ने बिना हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध नियमित रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दियें है ।

उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को स्कूल, कस्बा आदि स्थानों के पहले गति सीमा बोर्ड लगाने के निर्देश दियें। उन्होंने ओवललोड वाहनों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा के दौरान कहा कि ओवरलोड वाहनों एवं पॉसरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय, बैठक में एआरटीओ ने बताया कि जनपद में कुल 110 स्कूली वाहन बिना फिटनेस जॉच के चल रह हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने बिना फिटनेस जॉच के संचालित हो रहें स्कूली वाहनों को पकड़कर जब्त करने के निर्देश दियें। उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों द्वारा बिना फिटनेस जॉच के स्कूली वाहन संचालित किये जा रहें है, उन विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जाय, उन्होंने नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा के दौरान कहा कि नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध विशेष रूप से रात्रि में अभियान चलाकर कार्यवाही किया जाय, उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को गोल्डेन ऑवर दुर्घटना के एक घण्टे के अन्दर में अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति को सम्मानित करने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से मोडिफाइड कर वाहन संचालित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय, उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं एआरटीओ से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि चिन्हित स्टैण्ड स्थल पर ही वाहन खड़े किये जाय, बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीणा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments