ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में एसडीएम स्वेता पांडेय और एबीएसए प्रीति राजपूत ने कस्बा के राजकीय बालिका इंटर कालेज में जाकर छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य के बेहतर केरियर बनाने के टिप्स दिए, उन्होंने कक्षा नौ से लेकर इंटर मीडिएट की छात्राओं से कहा कि इंजिनियरिंग और डाक्टरी के क्षेत्र में लड़कियों का रूझान बढ़ा है, वहीं उन्होंने नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी, एबीएसए प्रीति राजपूत ने बालिकाओं को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार से सम्बंधित जानकारी दी, इस मौके पर बालिका इंटर प्रधानाचार्य सरोज गोस्वामी, किरन, सुमन, निधि सेन आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं ।
0 Comments