रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद में जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा एसपी कार्यालय दुर्गा भाभी सभागार में दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित करने और दशहरा महर्षि वाल्मीकि जयंती तथा बारावफात और ईद उल मिलाद को देखते हुए कई समुदायों के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी के दौरान सभी नेताओं और धर्मगुरुओं से अपील की गई कि त्यौहार को शांति व्यवस्था बनाए रखा जाए जिला अधिकारी सुजीत कुमार और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा एसपी कार्यालय में स्थित दुर्गा भाभी सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी का मुख्य उद्देश दुर्गा प्रतिमा स्थापित करना और दशहरा वाल्मीकि जयंती को देखते हुए कई समुदायों के लोगों के साथ बैठक की गई बैठक के दौरान दोनों अधिकारियों ने सभी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाया जाए जहां जहां दुर्गा प्रतिमा स्थापित हो रही है, वहीं पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की जाए बिना परमिशन नए स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना ना की जाए, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बराबर 9 दिनों तक दुर्गा पूजा पंडालों में जाती रहेगी ।
0 Comments