Ticker

6/recent/ticker-posts

कोटवा गांव में भूमि विवाद के चलते दबंगों ने युवक को पीटा, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट...

रिपोर्ट-सिमरन आर्या 

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर कोटवा गांव के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र बासुदेव ने थाना पुरामुफ्ती में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ दबंग किस्म के व्यक्ति भूमि विवाद को लेकर उसे मारपीट कर घायल कर दिए, जिसकी शिकायत उसने स्थानीय थाना में किया है आरोप है कि पुलिस ने अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है, पीड़ित संतोष के अनुसार वह अपने घर के बगल में स्थित अपने हिस्से की खाली पड़ी जमीन पर दीवार का निर्माण करा रहा है, उसके पड़ोस में रहने वाले राजकुमार, प्रवीण, राजा बाबू दबंग किस्म के व्यक्ति हैं आकर विरोध करने लगे, जब पीड़ित ने विरोध का कारण पूछा तो एकाएक गाली गलौज करते हुए उसे मारने पीटने लगे जिससे वह घायल हो गया, किसी तरह बीच बचाव करके उसने मामले की शिकायत स्थानीय थाना में किया है उक्त दबंग उसकी दीवार को गिराने की फिराक में लगे हुए हैं, आरोप है कि शिकायत के बाद भी अभी तक मौके पर पुलिस झांकने तक नहीं गई है ।

Post a Comment

0 Comments