Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश के चलते बर्बाद हो गई किसानों की फसलें, भरपाई की मांग को लेकर किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद में पनवाड़ी विकास खंड के अन्तर्गत दर्जनों गांवों में लगातार वारिस के कारण खरीफ फसल में उर्द, मूंग, तिल इत्यादि फसलों में सौ प्रतिशत नुकसान हुआ है, विकास खंड पनवाड़ी, चरखारी के सम्पूर्ण गांव इसकी चपेट में आ गये हैं मगर उत्तर प्रदेश शासन इससे बेखबर मालुम जान पड़ता है, जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा फसल के नुक्सान की सही रिपोर्ट शासन को नहीं भेजी जा रही है इससे किसानों की फसलो की सही भरपाई नहीं हो पा रही है, बीमा कंपनी के द्वारा भी की जा रही अनदेखी से किसानों में गुस्सा देखा जा रहा है ।

इसी का उदाहरण आज़ बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के द्वारा जिला अधिकारी महोबा की चौखट पर देखने को मिला है जिसमें बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के पदाधिकारियों और किसानों ने अपने फसल की नुकसान की भरपाई और बीमा कंपनी के द्वारा बीमा दिलाए जाने के लिए आवाज को बुलंद किया, किसानों समुचित न्याय नहीं मिलने पर अपने हक की लड़ाई को ज़ारी रखने का आवाहन किया ।

Post a Comment

0 Comments