रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में स्वच्छ जल बिना कोई भी इंसान स्वस्थ्य नहीं रह सकता है आज हर इंसान को स्वच्छ जल की आवश्यकता है यह बातें महानगर भाजपा कोषाध्यक्ष रामलोचन साहू ने शहर पश्चिमी विधानसभा के सल्लाहपुर गांव में भाजपा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत चलाए जा रहे जल ही जीवन कैच द रेन जन जागरूकता अभियान के तहत महिला समूहों के बीच कही है, इसी दौरान विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा अब गांव में भी स्वच्छ जल नहीं मिल रहा है हैंडपंप साल दो साल बाद मुरचा और गंदा व कीड़ा युक्त पानी आने से पीने योग्य नहीं रह जाता है कुओं की सफाई न होने से कुआं भी पट गए तथा बड़े लोगों के घर घर बोरिंग होने से गांव में शुद्ध पेयजल का संकट बढ़ता जा रहा है।नदियों और तालाबों में घरों के कूड़ा कचरा फेंकने व कब्जा से अस्तित्व में भी संकट खड़े हो गए।आबादी बढ़ने पर लोगों ने तालाबों के भीटों में घर बना लिए है। कुछ शरारती लोगों ने कब्जा कर लिया, अब बारिश होते है तो जल संरक्षण न होने से शुद्ध पेयजलापूर्ति भी बाधित हो रहा है, भाजपा ने जल ही जीवन कैच द रेन जन जागरूकता अभियान चलाया है कि आप लोग जल के महत्व को समझें, जल की उपयोगिता पर ध्यान नहीं तो हर इंसान का जीवन मछली की तरह तड़पड़ाने लगेगा, रामजी शुक्ल ने कहा कि आइए जल और जीवन को बचाने के लिए जल का संरक्षण कर तालाब और नदियों को पुनःजीवित करने का संकल्प ले, स्वच्छ जल के माध्यम से जीवन को खुशहाल बनाएं।पानी को आवश्यकता के अनुरूप इस्तेमाल करें अनावश्यक पानी न बहाएं, राम लोचन साहू ने कहा कि जल के बिना कोई जीवित नहीं रह सकता है जल के बिना कोई काम नहीं होने वाला है स्वच्छ जल पीने से ही बीमारी नहीं आएगी, हर गांव में पानी की टँकी बनेगी और घर घर शुद्ध जल मिलेगा, मगर हमें बारिश के जल को भी संरक्षित करना होगा जो मानव जगत के लिए कल्याणकारी बनेगा, इस अवसर पर गांव में जन जागरूकता रैली निकाल कर गांव वासियों को जागरूक किया, भारी संख्या में महिलाओं ने आगे बढ़ कर जल ही जीवन कैच द रेन जन जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया, इस मौके पर प्रधान संजय चौधरी, जगदीश दिवाकर, बीडीसी बलवंत राव, निर्जला पटेल, रानी देवी पटेल, पिंकी देवी, गीता शर्मा, कैनाथ बेगम, कुमारी मालती, विमला सरोज, रुकमणी, नेहा कुशवाहा, आरती कुशवाहा, दिव्या, चंपाकली, मनीषा देवी, उर्मिला, ममता, रामा, नेहा, सुमन, बबली, कमला, किरण, सविता, ललिता, रेखा, नीलू दिवाकर, दीपमाला, मुस्कान, रचना आदि लोग मौजूद रहे ।
0 Comments