Ticker

6/recent/ticker-posts

कोखराज पुलिस ने चापड़ के साथ पशु वध करने जा रहे दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी‌ : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के टेडी मोड़ शहजादपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने गो वध करने जा रहे दो अभियुक्तों को तमंचा और चापड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने गो वंश को मुक्त कराया गया, पुलिस ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के झंडापुर गांव निवासी मोहम्मद अफजल पुत्र मुख्तार अली अपने साथी बसीम उल्लाह पुत्र अजीजुल्लाह निवासी नानमाई एक गाय को वध करने के लिए ले जा रहे थे, सूचना मिलने पर दोनों अभियुक्तों को छह भैयन मजार के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उनके कब्जे क्षक्षक्ष आरोपियों के कब्जे से तीन चापड़ और एक तमंचा पुलिस ने बरामद किया है पुलिस ने धारा 3/5 क/ख/8  उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 4/25 आयुध अधिनियम, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है ।

Post a Comment

0 Comments