रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में एसपी के निर्देशन में पइंसा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है गौरतलब है की एसपी के निर्देशन में जपनद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है इसी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.03.2023 को थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि ग्राम उदहिन खुर्द में आशीष सिंह उर्फ मंझा के ट्यूबेल पर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही है इस सूचना पर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस उप निरीक्षक आदित्य कुमार, उप निरीक्षक मुन्ना सिंह यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा ग्राम उदहिन खुर्द में दबिश दी गयी जहां से दो व्यक्ति विकास सिंह पुत्र शिवप्रताप सिंह निवासी ग्राम उदहिन खुर्द थाना मोहब्बतपुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी, नारेन्द्र कुमार पासी पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम कोट अढईया थाना खखरेरु जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया, पकड़े गए अभियुक्तों की जामातलासी से विकास सिंह उपरोक्त के पास से 1 अदद तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा नारेन्द्र कुमार पासी उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर, 1 अदद जिन्दा, 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया तथा ट्यूबेल के कमरे की तलाशी के दौरान अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों को बरामद किया गया, इस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 49/23 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया ।
0 Comments