रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में उप शिक्षा निदेशक, प्राचार्य श्री राजेंद्र प्रताप के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर धनंजय यादव एवं विशिष्ट अथिति असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रुचि दुबे (इविवि), श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय फाफामऊ से डॉ रमेश सिंह रहे। सर्वप्रथम डायट प्राचार्य डायट एवं वक्तागण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के उपरांत नई शिक्षा नीति 2020 पर उद्बोधन हुआ। वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कुशलतम वक्तव्य प्रस्तुत किए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रुचि दुबे ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रत्येक अंग पर संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। डॉ रमेश सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रूपरेखा में विभिन्न आयोगों के लिए गए बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। मुख्य वक्ता के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर धनंजय यादव ने नई शिक्षा नीति के गुणात्मक एवं मात्रात्मक पहलुओं पर नवाचार आत्मक ढंग से प्रकाश डालते हुए बाल केंद्रित शिक्षा, बालक को स्वयं की पहचान की क्षमता एवं अधिगम किस प्रकार से हो तथा सजग होकर राष्ट्र में अपनी बहुआयामी भूमिका किस प्रकार से अदा कर सके ,उसका सारगर्भित ढंग से आकलन द्वारा भव्य दिग्दर्शन कराया गया एवं प्रत्येक बिंदुओं को प्रायोगिक ढंग से प्रशिक्षुओं में प्रवक्ताओं में अपने विचारों को सुंदरतम ढंग से आत्मसात कराया। वक्ता के रूप में डायट प्रयागराज के प्रवक्ता शिक्षाशत्र वीरभद्र प्रताप ने समावेशी शिक्षा तथा लैंगिक समता एवं समानता ट्रांसजेंडर से संबंध स्थापन व राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रत्येक बिंदु पर प्रकाश डाला गया। डायट प्रवक्ता राजेश कुमार पांडेय नई शिक्षा नीति पर विस्तृत वर्णन किए। शिक्षक एजुकेटर संजय यादव एव घनश्याम सिंह भी अपने वक्तव्य को नई शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत वर्णन किए।सभी प्रशिक्षुओं ने ध्यान मग्न होकर सभी वक्ताओं के वक्तव्य को आत्मसात किया तथा जीवन में उतारने के लिए संकल्प लिया। सेमिनार के अंत में डायट प्रयागराज की ओर से डॉ धनंजय यादव का अंगवस्त्र से सम्मानित प्राचार्य राजेंद्र प्रताप एवं वीरभद्र प्रताप किए तथा वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी मुख्य वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किए। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता तरन्नुम असदी, ममता यादव, रत्ना यादव, प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, कुलभूषण मौर्या, पंकज यादव, रिचा राय, सुरभी सिंह, शशांक सिंह ,शबनम, डॉ. अमित सिंह, रश्मि चौरसिया, मनीषा प्रकाश, नीलम चतुर्वेदी डी.एन.एस. से गगन चंद्र गौतम समेत सभी प्रशिक्षु सत्र 2021 उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉ. राजेश पांडेय रहे।
0 Comments