रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में ओवरलोड बालू गिट्टी लदी गाड़ियों पर कार्रवाई के लिए अभी कुछ दिन पहले ही जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मीटिंग कर सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था कि जिले में बालू व गिट्टी लदी ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई की जाए और जिले में ओवरलोड गाड़ियां नहीं चलनी चाहिए लेकिन जिलाधिकारी के आदेश का संबंधित अधिकारियों पर कोई भी असर दिखाई नहीं दे रहा है, जिलाधिकारी का आदेश जिम्मेदार अधिकारी कितना मान रहे हैं इसकी सच्चाई देखना है तो आप अंधेरा होने के बाद य दिन के उजाले में फर्राटे भरने लगी है ओवरलोड गाडियां आप मंझनपुर में खुद ही देख सकते हैं बताया जा रहा है कि अंधेरा होते ही य दिन के उजाले में फर्राटे भरने लगी है ओवरलोड गाडियां आज सुबहा सिराथू तहसील के गेट के सामने से थाना सैनी के गेट के सामने से होते हुए 50 सो ओवरलोड गाडियां गुजरती हुई लेहेदरी पुल होते हुए प्रतापगढ़ को गई किसी जिम्मेदार अधिकारी को ओवरलोड वाहन नजर नहीं आई पूरे जिले से घूमते हुए ग़ैर जनपद को जाने वाली गाड़ियों को नजर अंदाज करते हुए अधिकारी महेवा से ओसा रोड, ओसा से सिराथू रोड और सरायअकिल से मंझनपुर रोड पर सैकड़ों बालू और गिट्टी लदी ओवरलोड गाड़ियां फर्राटा भरने लगते हैं। और जिम्मेदार अधिकारियों के आवास के चंद कदम दूरी से यह गाड़ियां धड़ल्ले से फर्राटे भर्ती हैं ।
जबकि ओवर लोड गाड़ियों की टायर की आवाज अधिकारियों के आवास तक पहुंच जाती होगी लेकिन फिर भी अधिकारी इन ओवरलोड गाड़ियों पर कार्यवाही करने से क्यों बच रहे हैं, जबकि अधिकारी अगर चाहे तो आवास से निकलते ही रोड पर ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ कर सीज कर सकते हैं जिससे सरकार का फायदा होगा साथ ही ओवरलोड पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है, जिलाधिकारी के आदेश का पालन न करना जिम्मेदार अधिकारियों को संदेह के घेरे पर खड़ा कर रहा है या इन जिम्मेदार अधिकारियों के लिए जिलाधिकारी का आदेश कोई मायने नहीं रखता है ।
0 Comments