रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गयी व परेड का निरीक्षण किया गया एवं बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया तथा गार्द रूम, शस्त्रागार, वर्दी स्टोर, गणना कार्यालय, जीडी कार्यालय, कैण्टीन, कण्डम स्टोर, बैरक, मेस, डायल 112 कार्यालय, पुस्तकालय परिवहन शाखा, आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण किया गया साथ ही परिसर का भ्रमण निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया गया, सम्बंधित को दस्तावेजों के रखरखाव, परिसर की साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी तथा अन्य अधिकार कर्मचारीगण उपस्थित रहे, इसी क्रम में पुलिस ऑफिस के आगंतुक कक्ष एवं विभिन्न शाखाओं प्रधान लिपिक डीसीआरबी आंकिक शाखा, अभियोजन शाखा, अपराध शाखा, विशेष जाँच प्रकोष्ठ, फील्ड यूनिट, महिला सहायता प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, स्थानीय अभिसूचना इकाई आदि का निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज द्वारा पत्रकारों के साथ गोष्ठी की गयी इस दौरान उनका परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं को सुना गया साथ ही उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
तदोपरांत आईजी रेंज द्वारा करारी का वार्षिक निरीक्षण किया गया इस दौरान गार्द की सलामी ली गयी तथा थाना कार्यालय सीसीटीएनएस कक्ष, बन्दी गृह, अपराध रजिस्टर, मालखाना अन्य रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक किया गया एवं उनको अध्यावधिक रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा विवेचकों को लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु आदेश दिए गए, महिला हेल्प डेस्क तथा साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया, मेस में भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया एवं शस्त्रों को भी चेक किया गया, बैरकों और थाना परिसर के अन्य भवनों का भी निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ बनाए रखने हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
0 Comments