रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध प्लाटरों, भूमाफिया का बोलबाला राज्स्व कर्मियों और पुलिस की मिली भगत से सातवें आसमान पर नज़र आ रहा है, बतादें कि महमूदपुर मनौरी निवासी चन्द्रदेव वर्मा पुत्र स्वर्गीय गंगा सहाय वर्मा की भूमिधरी आराजी संख्या 47 और 48 मौजा महमूदपुर में स्थित है, पीड़ित ने उसके पूर्व स्वामी अशर्फी लाल, अमृत लाल पुत्रगण राम किशोर निवासी मादपुर से पंजीकृत बैनामा 1998 में क्रय किया था तथा उसका नामान्तरण आदेश पारित भी हो गया था परन्तु लेखपाल की गलती से खतौनी में उसकी अमलदरामद सम्भव नहीं हो सकी है, भू-माफिया अब उसी भूमि को फर्जी और शून्य बैनामा के आधार पर सरकारी अहलकारों को मिलाकर अपने नाम दर्ज कराकर विक्रय करवा रहे है ।
पीड़ित का आरोप है कि वर्ष 1919 उक्त माफियाओं ने उसके ऊपर बम फेक कर डाराकर कब्जा दाखिल करने की कोशिश कर चुके है सरकारी अहलकारों में नायब तहसीलदार दीक्षा पाण्डेय का सहयोग इनका प्राप्त है, दिनाक 16 मार्च 2023 को शाय काल 6 बजे नायब तहसीलदार मोबीनउद्दीन ने अपने हल्का लेखपाल को लेकर साथ में पिपरी थाना के दो पुलिस वालों को लेकर आये और झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी देकर नग्मा पत्नी फरीद अहमद निवासी मादपुर को पीड़ित की भूमि पर बने अर्धनिर्मित मकान में जबरन कब्जा दिला दिया है पीड़ित चन्द्रदेव वर्मा का कहना है कि भूमाफियाओं ने नायाब तहसीलदार और पुलिस को मोटी रकम खिलाकर जबरन उसके क्रय की गई भूमि और मकान पर कब्जा दिला दिया है ।
जिसका पूरा वीडियो उसके पास मौजूद है विरोध करने पर नायब तहसीलदार ने कोई ऐसा आदेश नहीं दिखाया, बल्कि वहां मौजूद भूमाफियाओं ने पीड़ित को गाली गलौज करते हुए मारने पीटने की धमकी भी दिया है जिसके बाद पीड़ित ने पत्रों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री समेत कई उच्चाधिकारियों तक मामले की शिकायत कर दोषियों पर कानूनी कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments