रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के दानपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई, विवाहिता के मायके के लोगों को फोन से सूचना देने के बाद उनका इंतजार नहीं किया गया, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया, घटना गुरुवार की शाम 7 बजे की है, घटनाक्रम के मुताबिक फतेहपुर जनपद के धाता थाना अंतर्गत भूला गांव निवासी रीता देवी पुत्री बब्बू की शादी कुछ वर्षों पूर्व पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के दानपुर गांव निवासी रतीलाल पुत्र शुकरु के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी शादी के बाद जब विवाहिता ससुराल पहुंची तो ससुरालियों द्वारा उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया है आए दिन विवाहिता के साथ ससुराली जन मारपीट करने लगे इस बात की कई बार शिकायत विवाहिता ने अपने मायके में की थी, जिसके बाद मायके के लोगों ने ससुरालियों को बार बार समझाया लेकिन उनकी आदत में सुधार नहीं हो सका था, गुरुवार 23 मार्च को विवाहिता के मायके में शाम 7 बजे के बाद ससुराली जनों ने फोन करके बताया कि रीता के आत्महत्या कर लिया है जब मायके के लोग रीता के ससुराल पहुंचे तो देखा कि रीता के शव को घंटों पहले पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिस चुल्ले में विवाहिता की आत्महत्या किए जाने के बात ससुराली जन कह रहे थे उस चुल्ले में 15 लीटर के डिब्बे में घरेलू सामान भरकर टंगा था जिससे उस चुल्ले से आत्महत्या किए जाने की बात बेकार साबित हो रही है ग्रामीणों की माने तो विवाहिता की लाश जमीन पर रक्खी थी और आशंका जताई जा रही है कि विवाहिता की गला घोट कर हत्या करने के बाद ससुराली जनों ने आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से फांसी लगाने की झूठी कहानी बताना शुरू कर दिया है, जल्दबाजी में पुलिस के पोस्टमार्टम भेजने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं विवाहिता के मौत के मामले में उसके मायके के लोगों के आने का इंतजार पुलिस ने क्यों नहीं किया है मायके के लोगों को आने के पहले पुलिस ने लाश को क्यों सील पैक करके पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है यह तमाम सवाल थाना पुलिस के निष्पक्ष कार्यवाही पर खड़े हो रहे हैं विवाहिता के मायके के लोगों ने रीता देवी की हत्या करने का आरोप उसके पति ससुर और ससुराली जनों पर लगाया है पुलिस का कहना है कि लाश पोस्टमार्टम को भेज दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी ।
0 Comments