Ticker

6/recent/ticker-posts

मंदिर की दुर्दशा पर बोले ग्रामीण, जन प्रतिनिधियों के कई वादों के बाद भी नहीं कराया गया सुंदरीकरण...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद में तहसील सिराथू के अंतर्गत ग्राम केसरिया में बने मंदिर पर बुधवार को ग्रामीणों द्वारा पूजा पाठ और आरती का आयोजन किया गया इस दौरन पूजा अर्चना के बाद ग्रामीणों ने मंदिर की दुर्दशा को देखते हुए उसका पुनः सुंदरीकरण कराने की मांग किया, बताया  जा रहा है कि मंदिर के समीप बना धर्मशाला पूरी तरह से जर्जर होकर गिरने की कगार नंबर आ गया है, उसकी दीवारें गिरने लगी हैं ग्रामीणों की मांग है पुनः उसे सरकारी अनुदान के तहत पुनः बनवाया जाए, मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार अधिकारियों तक की गई है लेकिन आज तक इस पर कोई प्रशासनिक ध्यान  नही दिया गया है ।

इस मंदिर और धर्मशाला को बनवाने के लिए कई बार विधायक और जनप्रतिनिधियों ने वादा  किया लेकिन आज तक पूरा नहीं किया, अब सवाल है कि योगीराज में क्या मंदिर, धर्मशाला की सुरक्षा हो पाएगी या फिर हवा हवाई में वादा पारी चलती रहेगी, ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों से धर्मशाला की रिपेयरिंग के लिए कहा और शिकायती पत्र भी दिया लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नहीं की गई लोगों का मानना है कि धर्मशाला की जर्जर दीवार होने के कारण किसी दिन कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है ।

इस मंदिर और धर्मशाला में दूर-दूर तक के ग्रामीण रैन बसेरा और पूजा पाठ करने के लिए आते हैं, लोगों ने जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर इसका पुनर्निर्माण कराने की मांग की है, इस दौरान ग्राम प्रधान शिवपूजन मौर्य, मुरली मनोहर, सूरजमल, श्री राम लखन, ननकू मौर्या, रामदास, राजेश, सुरेश, शिवकुमार, धर्मराज, काशीराम, बसंत लाल, फूलचंद, द्वारका प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे ‌।

Post a Comment

0 Comments