रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सैता गांव के समीप पुराने कुएं से बुधवार को दोपहर से गायब युवक को घायल अवस्था में निकाला गया, जिसको पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल के लिए भेजवा दिया है, बतादें कि सैनी कोतवाली क्षेत्र के गरई गांव का एक युवक अपने प्रेमिका से मिलने गया है पोल खुल जाने पर युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर कुएं में फेंक दिया, दूसरे दिन जानकारी मिलने पर युवक को कुएं से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गुरुवार की सुबह ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे तो रोने चीखने की आवाज सुनाई पड़ी ग्रामीणों ने सूखे कुएं में देखा जिसमें युवक को पड़ा हुआ था कुएं में युवक को देखकर हड़कंप मच गया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से युवक को कुएं से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहा उसका इलाज किया जा रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के गरई गांव का बीर सिंह 15 मार्च को संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सकाढा गांव बाइक लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने गया था ।
युवक जब प्रेमिका से मिलाकर वापस जाने लगा तो अचानक वह एक सूखे कुएं में गिर गया, युवक के घर पर उसकी प्रेमिका ने फोन किया तो पता चला वह घर नही पहुंचा, जिसके बाद किसी घटना के बारे में आशंकित होकर उसके भाई और अन्य लोग आए उसको खोजने लगे लेकिन वह नही मिला लेकिन उसकी बाइक कोखराज थाना क्षेत्र में मिल गई, जिसके बाद परिजनों ने कोखराज थाना में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी, घायल युवक के भाई ने बताया कि उनके पास सूचना आई तो वह अपने भाई को खोजने के लिए आए थे देर रात तक वह खोजबीन करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया था जिसके बाद सुबह लोगो ने उसे कुएं में देखा तो पुलिस को सूचना दी, सुबह हम लोग फिर उसको खोजने आए तो कुएं के पास खून पड़ा हुआ था और उसको घसीटने का निशान भी मिला है पुलिस ने उसे कुएं से बाहर निकाला है और इलाज के लिए अस्पताल भेजा है ।
आशंका है कि कुछ युवकों ने उनके भाई को मारपीट कर कुएं में फेंक दिया है पुलिस जांच कर कर रही है वहीं इस मामले में एएसपी समर बहादुर ने बताया कि एक युवक की कल कोखराज में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
0 Comments