रिपोर्ट-संदीप सिंह
कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड सिराथू के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हटवा रामपुर मंडूक में चौपाल का आयोजित गया, चौपाल में जिले के कई आला अधिकारियों ने हिस्सा लेकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी लेकिन किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है, ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सुविधा शुल्क की मांग करता है नहीं देने पर उन्हें अपात्र बनाकर सरकारी लाभों से वंचित कर देता है, ग्राम सचिव पर भी ग्रामीणों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं ।
नाराज ग्रामीणों ने भरी चौपाल में ग्राम प्रधान और सचिव की शिकायत की लेकिन जिले की आल अधिकारियों ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि ग्राम पंचायतों में लगाए जा रहे चौपाल पूरी तरह से हवा हवाई और दिखावे के लिए हैं इन चौपालों में ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है, अधिकारी तोते की तरह पढ़ कर आते हैं और नापी तोली बात बोल कर चले जाते हैं ।
ग्राम पंचायत के रहने वाले बच्चा लाल ने बताया कि उससे भी ग्राम प्रधान द्वारा 15000 रुपये की मांग की जा चुकी है, अन्य ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और सचिव बराबर आला अधिकारियों के संपर्क में बने रहते हैं और कमीशन खोरी के चलते इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है, लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस चौपाल आयोजन कर्ताओं पर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments