Ticker

6/recent/ticker-posts

तालाब खोदकर मिट्टी उठा ले गए खनन माफिया, जिम्मेदारों की मिलीभगत से अवैध खनन को दे रहे अंजाम...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा के पहाड़पुर गांव में तालाब को खोदकर खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं, तालाब से मिट्टी निकालकर माफिया मोटी कमाई कर रहे हैं वहीं स्थानीय लेखपाल और पुलिस मिलीभगत के चलते मूकदर्शक बने हुए हैं, बतादें कि नगर पंचायत चरवा के पहाड़पुर गांव में मौजूद तालाब आराजी संख्या 1946 और 1826 से लगभग 10 फिट तक की मिट्टी खनन माफिया रातों रात निकाल ले गए, ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार रात के अंधेरे में तालाब में जीसीबी गरजती रहती है इस बात की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और तहसील के जिम्मेदारों से किया लेकिन खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है, जिम्मेदारों की उदासीनता और कमीशन खोरी के चलते खनन माफिया तालाबों, नवीन परती की भूमि पर खनन करके मालामाल हो रहे हैं, आरोप  यह भी है कि गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों ने खलिहान और नवीन परती की भूमि पर अवैध कब्जा भी कर रखा है जो बराबर खनन माफियाओं के संपर्क में बने हुए हैं वहीं राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट पर आकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments