रिपोर्ट-संदीप सिंह
कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड सिराथू के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हटवा रामपुर मंडूकी में इन दिनों चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है गांव में बनी सभी नालियां चोक हो चुकी हैं जिसके कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों में भरकर रोड पर बह रहा है, इन्हीं नालियों के गंदे पानी में मच्छर और बीमारी के जीवाणुओं का निर्माण हो रहा है, जिससे ग्राम पंचायत में तरह तरह के रोग ही फैल रहे हैं लेकिन इन समस्याओं से ग्राम प्रधान और सचिव को कोई लेना देना नहीं है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में सालों से सफाई कर्मी की नालियों की साफ सफाई करने नहीं आया है जो भी सफाई कर्मी ग्राम पंचायत में नियुक्त हैं वह ग्राम प्रधान के घर पर ही साफ सफाई करके चले जाते हैं ।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सफाई कर्मी से जब इस बात का विरोध किया गया तो उसने सीना चौड़ा करते हुए बोला कि ग्राम प्रधान को कमीशन देते हैं ऐसे ही नहीं हमें जितना काम करने को कहते है उतना ही करेंगे, सफाई कर्मी की ऐसी दलीलों से साफ जाहिर हो रहा है कि ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी चरम पर है ग्राम पंचायत में कहीं भी कोई विकास का कार्य दिखाई नहीं दे रहा है सरकारी मद में आने वाले सरकारी धनराशि को ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर बंदरबांट कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में तेजी से रोष व्याप्त हो रहा है, लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments