ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
चरखारी नगर के मोहल्ला रूपनगर में परिषद की पाठशाला कोरोना काल से निरंतर जारी 23 मार्च शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि के रूप में एबीवीपी उरई विभाग के विभाग संगठन मंत्री आकाश कुशवाहा रहे जिन्होंने बताया कि आज के दिन देशभक्त भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को 23 मार्च 1931 को फांसी दी थी इन शहीदों की वजह से ही हम आज स्वतंत्र है वतन के लिए जीना, वतन के लिए मरना, हम सभी को समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहिए जिससे समाज और राष्ट्र की उन्नति हो, पाठशाला आपके भविष्य को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है आपके जीवन में निखार आएगा, बताया कि जीवन में अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है जिससे आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके शिक्षा के द्वारा ही भविष्य अच्छा बन सकता है इसलिए पढ़ाई जरूरी है कहा कि गरीब बच्चो को पाठशाला में नि:शुल्क पढ़ाना और पाठशाला को निरंतर जारी रखना इन्द्र कुमार कुशवाहा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य है बच्चो को शिक्षा देना इससे बड़ा कोई परोपकार नहीं है, जिसमें अपूर्व भदौरिया जी जिला संगठन मंत्री, मोहित घोष जिला संयोजक, पवन कुशवाहा तहसील संयोजक, सुमित सिंह तहसील विस्तारक, पाठशाला सहयोगी पवन कुशवाहा, डायट प्रशिक्षु ज्योति सिंह एवं एबीवीपी कार्यकर्ता अमित कुमार, प्रतिदिन पाठशाला में सहयोग करते है ।
0 Comments