Ticker

6/recent/ticker-posts

रिबोर कराने के नाम पर ग्राम प्रधान विद्यालय से खोल ले गया हैंडपंप, पानी पीने को तरस रहे बच्चे...

रिपोर्ट-संदीप सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड सिराथू के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हटवा रामपुर मंडूकी में मौजूद उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चे पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं उन्हें पानी पीने के लिए दूसरे विद्यालय में जाना पड़ता है, कारण यह है कि कुछ दिनों पहले ग्राम प्रधान ने विद्यालय में लगे हैंडपंप को खोलकर उसका सारा सामान अपने पास रखा लिया है, विद्यालय के अध्यापक दिनेश शर्मा और बच्चों का आरोप है कि इस बात की शिकायत कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से किया गया लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है साथ ही पानी की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव को कई बार कहा गया लेकिन आज हो जाएगा कल हो जाएगा में टाल दिया जाता है, विद्यालय में लगे हैंडपंप को खोलकर ग्राम प्रधान पहले ही रिपेयर कराने के नाम पर उठा ले गए हैं जिसमें समरसेबल भी लगाया गया है लेकिन विद्युत कनेक्शन नही होने के कारण वह भी नहीं चलता है, प्रधान अध्यापक दिनेश शर्मा का कहना है कि स्कूल बंद होने के बाद हैंडपंप खोला गया था हैंडपंप का कोई भी सामान विद्यालय में उपस्थित नहीं है, अगर उसकी सरिया, पाइप अन्य समान होता तो उसे दुरुस्त कराया जा सकता था, हम लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान, सचिव से मिलकर शिकायत दर्ज कराई लेकिन समस्या  पर कोई एक्शन नहीं लिया गया, बच्चों को पानी पीने में बड़ी समस्या होती है वहां पर मोटर पड़ी हुई है उस मोटर में कोई कनेक्शन भी नहीं किया गया है उस कनेक्शन से विद्यालय को बच्चों को करंट लगने का डर बना हुआ है खुली तार सरेआम महुआ के पेड़ में लपेटी हुई है शिकायत करने पर एक दो दिन में करा दिया जायेगा कहकर मामले को टाल दिया जाता है ।

Post a Comment

0 Comments