Ticker

6/recent/ticker-posts

अमिताभ बच्चन की सफलता के सूत्रधार थे किशोर कुमार, जिनकी आवाज बनी कई अभिनेताओं की पहचान...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

मुम्बई : फिल्मी दुनिया के सभी चाहने वाले जानते है कि किशोर दा ने अनेकों स्टार को अपनी आवाज दी है, जिनमें देवानंद, राजेश खन्ना, अमिताभ का नाम पहले आता है इनकी सफलता में किशोर दा का बड़ा हाथ है 1980 के दसक में उन दिनों राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की आवाज किशोर कुमार को कहा जाता था साथ ही अमिताभ और किशोर दा दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी मानी जाती थी एक समय पर अमिताभ के लिए ज्यादातर गानों को किशोर कुमार ही आवाज देते थे, अमिताभ बच्चन के करियर में किशोर कुमार ने 131 गाने गाए थे इसमें से 115 गाने सुपरहिट साबित हुए हैं फिर एक समय ऐसा भी आया जब यह जोड़ी टूट गई और किशोर कुमार ने अमिताभ के लिए गाना गाना बिल्कुल बंद कर दिए हालांकि बाद में यह जोड़ी काफी अरसे के बाद पुन साथ आकर कमाल दिखाई थी, बताते चलें कि किशोर कुमार ने जब अमिताभ बच्चन के लिए गाना गाना बंद कर दिया था तो सुदेश भोसले मोहम्मद अजीज और अन्य गायक अमिताभ की आवाज बन गए थे, लेकिन अमिताभ बच्चन के गानों में महेशा किशोर कुमार की कमी साफ झलकती थी ।

Post a Comment

0 Comments