ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी तथा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने शुक्रवार को फसैया मैदान, कड़ाधाम में आयोजित समारोह में कौशाम्बी महोत्सव-2023 का शुभारम्भ तथा बटन दबाकर रू0 612.94 करोड़ की लागत की कुल 117 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास 94 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 23 परियोजनाओं का शिलान्यास कर जनपदवासियों को विकास की सौगात दी व सांसद खेल स्पर्धा के विजेता 11 खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया, माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा यूथ एशियार्ड विजेता सुनीता को कौशाम्बी खेलरत्न एवं श्री राजेन्द्र प्रसाद मौर्य को कौशाम्बी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा “कौशाम्बी स्मारिका” पुस्तिका का विमोचन भी किया गया, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी ने कौशाम्बी की पवित्र भूमि को प्रणाम, मां शीतला देवी के चरणों में शीश झुकाकर एवं भगवान बुद्ध और भगवान पद्यमप्रभु को प्रणाम करते हुए कहा कि कौशाम्बी की महान वीरांगना स्वतन्त्रता सेनानी दुर्गा भाभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हॅू, जिन्होंने भगत सिंह के साथ मिलकर अंग्रेजों के दांत खट्टे करने का कार्य किया, उन्होंने कहा कि उनके सम्मान में उत्तर सरकार ने करेंटी पुल का नामकरण दुर्गा भाभी के नाम पर रखा है, हम सब के लिए आज भी दुर्गा भाभी प्रेरणास्रोत हैं, उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने सभी सांसदों को सांसद खेल स्पर्धा कराने की प्रेरणा दी है तथा सांसद श्री विनोद सोनकर ने कौशाम्बी के खिलाड़ियां को सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से मंच प्रदान किया है ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में आज जनपद कौशाम्बी में 612 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने का कार्य किया गया है। भगवान महावीर स्वामी के समय के 16 महाजनपदों में से एक महाजनपद वत्स की राजधानी कौशाम्बी रहा है, उस समय के तत्कालीन महाजनपदां में कौशाम्बी सबसे समृद्ध था। कलिंग विजय के बाद सम्राट अशोक भी यहॉ आकर रहें, भगवान श्रीराम ने यहॉ पर रात्रि विश्राम किया, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी ने कहा कि सांसद जी द्वारा आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में लगभग 16 हजार खिलाड़ियां ने ऑनलाइन पंजीकरण कराकर खेलना पसन्द किया एवं खिलाड़ियां को विभिन्न स्तरों पर पुरस्कृत किया गया। उन्होनें सभी खिलाड़ियां को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने उ0प्र0 की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहॉ की जनता ने 2014 में मोदी जी पर भरोसा किया तथा उन्हें प्रधानमंत्री बनाया। 2017 में श्री योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री एवं 2019 एवं 2022 में भी आर्शीवाद देने का कार्य किया है, उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने देश को सुरक्षित किया, प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के कल्याण के लिए बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित किया है, प्रधानमंत्री जी ने देश को समृद्ध किया एवं प्रधानमंत्री जी ने दुनियॉ में देश का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है, उन्होंने कहा कि उ0प्र0 मा0 योगी जी के नेतृत्व में विकास की राह पर चल पड़ा है, राज्य में एक्सप्रेसवे का बड़ा जाल बिछाने का कार्य किया गया है। मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीब कल्याण की सभी योजनायें इतनी बड़ी मात्रा में उ0प्र0 की जमीन पर उतारी हैं, कि आज उ0प्र0 में घर-घर से गरीबी का उन्मूलन हो रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिर्फ उ0प्र0 में 46 लाख से ज्यादा लोगों को घर देने का कार्य किया है, 02 करोड़ 61 लाख घरों में शौचालय बनाया गया, 01 करोड़ 75 लाख माताओं को निःशुल्क गैस सिलेण्डर दिया गया, 10 लाख से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को स्वनिधि योजना का फायदा दिया गया, स्वामित्व योजना से 35 लाख परिवारों को लाभान्वित किया गया तथा ढ़ाई करोड़ से ज्यादा किसानों को 52 हजार करोड़ रूपये देने का कार्य मा0 प्रधानमंत्री जी ने किया। हर गरीब को निःशुल्क राशन देने का कार्य मा0 प्रधानमंत्री जी ने किया है अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य राम मन्दिर बन रहा है ।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने सम्बोधन के दौरान रामायण कालीन, बौद्धकालीन एवं आधुनिक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को समेटे हुए मॉ गंगा और यमुना के दोआब में स्थित कौशाम्बी जनपद में मा0 केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का प्रदेशवासियों की ओर से हृदय से स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि कौशाम्बी के पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व को वैश्विक मंच पर कौशाम्बी महोत्सव प्रस्तुत करेंगा। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में भारत के युवाओं को खेल-कूद प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आगे बढ़ने और स्वस्थ्य जीवन शैली के माध्यम से एक सशक्त भारत के निर्माण की इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जिन प्रतिभागियों ने सांसद खेल स्पर्धा में भागीदारी की है, उन सभी प्रतिभागियों एवं विजेता खिलाड़ियां को ह्दय से बधाई दिया, मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सांसद श्री विनोद सोनकर ने सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता के माध्यम से हजारों युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है, यह सराहनीय कार्य है, इसमें डबल इंजन की सरकार का पूरा सकारात्मक सहयोग प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्र के युवाओं को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कौशाम्बी जनपद 16 महाजनपदों में से एक महाजनपद वत्स की राजधानी रहा है प्राचीन कालीन पृष्ठभूमि में मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने वनगमन के समय एक रात्रि इसी जनपद में व्यतीत किया था और ऐतिहासिक एवं पौराणिक परम्पराओं के साथ शक्तिपीठ की परम्परा कड़ाधाम, यह सदैव हर भारतवासी को कौशाम्बी जनपद की ओर आकर्षित कर ही लेता है। उन्होंने कहा कि इलाहाबादी अमरूद, जनपद कौशाम्बी का ही अमरूद है, यह भी जनपद कौशाम्बी को एक पहचान दिलाता है ।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा एवं गृहमंत्री जी के मार्गदर्शन में उ0प्र0 विकास की एक नई ऊॅचाई की ओर आगे बढ़ रहा है, हर एक क्षेत्र में नई प्रगति की एक नई तस्वीर को प्रस्तुत कर रहा है डबल इंजन की सरकार ने तय किया है कि हर गॉव में खेल का मैदान होगा व हर विकास खण्ड में मिनी स्टेडियम होगा और जनपद के अन्दर स्टेडियम का निर्माण होगा, यह कार्य डबल इंजन की सरकार करायेंगी और युद्ध स्तर पर यह कार्य प्रारम्भ हो गया है मा0 प्रधानमंत्री जी बार-बार कहते हैं कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत, हर ग्राम पंचायत, हर नगर निकाय एवं हर जनपद को अपनी स्थापना का जन्मोत्सव मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे 2018 में कौशाम्बी महोत्सव में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था, आज फिर गृहमंत्री जी के साथ यहॉ पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जो उत्साह उस समय देखने का मिल रहा था, वही उत्साह आज फिर देखने का मिल रहा हैं, एक ओर अपनी परम्परा और अपनी विरासत को आगे बढ़ाने का यह उत्साह और दूसरी तरफ विकसित भारत के मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 गृहमंत्री जी के संकल्पों के साथ जोड़ने का यह उत्साह, हम सबको आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतरीन कनेक्टिविटी गंगा एक्सप्रेसवे यहीं से होकर के प्रयागराज तक जा रही है, जब यह गंगा एक्सप्रेसवे बन जायेंगा तो मेरठ से प्रयागराज की दूरी मात्र 8 घण्टे या इससे भी कम समय में पूरी की जा सकती है, उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कुम्भ 2019 दिब्य एवं भव्य रूप से आयोजित कर अनेक कीर्तमान स्थापित किये गये है जिसकी सराहना पूरी दुनिया में की जा रही है ।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 2025 में आयोजित होने वाला महाकुम्भ दिब्य एवं भव्य के साथ साथ यूनिक होगा, जिसके लिए अभी से कार्य किये जा रहें है उन्होंने कहा कि आज विकास की किरण और विकास की योजना का लाभ बिना भेद-भाव के हर गरीब, हर किसान एवं हर युवाआें तक पहुॅचाया जा रहा है, एक ओर देश समृद्ध की नई ऊचाइयों को प्राप्त कर रहा है तथा देश को सुरक्षित बनाने का बेहतरीन कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत में विगत वर्षांर् से 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है, वही दूसरी तरफ पाकिस्तान के अन्दर रोटी के लाले पड़ रहें है, यही कारण है कि आज दुनियॉ भारत की तरफ देख रही है। उन्होंने कौशाम्बी वासियों को आश्वस्त किया कि विकास की हर परियोजना का लाभ कौशाम्बी वासियां को प्राप्त होगा। विकास की हर योजना को हर गॉव, हर गरीब, हर नौजवान एवं हर किसान तक पहुॅचाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है, इन्ही कार्यक्रमों की श्रृखला में कौशाम्बी महोत्सव एवं सांसद खेल-कूद स्पर्धा आप सबके सम्मुख है, उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कौशाम्बी की धरती पर मा0 केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत करते हुए कहा कि कौशाम्बी ऐतिहासिक एवं पवित्र धरती है तथा यह मॉ शीतलाधाम कड़ा, भगवान पद्यमप्रभु तथा तथागत बुद्ध, सूफीसंतों की भी धरती है। जनपद कौशाम्बी विकास के आसमान को प्राप्त करें, इसमें कोई कमी नहीं छोड़े जायेंगी, सांसद श्री विनोद सोनकर जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हए मा0 केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, मा0 उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं श्री बृजेश पाठक जी, मा0 मंत्री औद्योगिक विकास श्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” जी, मा0 मंत्री उद्यान श्री दिनेश प्रताप सिंह जी, मा0 राज्यमंत्री सहकारिता श्री जे0पी0एस0 राठौर जी, मा0 राज्यमंत्री कारागार श्री सुरेश राही, प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेश चौधरी जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि कौशाम्बी के इतिहास में आज का दिन गौरवशाली एवं वैभवशाली दिन है, कौशाम्बी महोत्सव का उद्देश्य देश-दुनियॉ के मानचित्र पर कौशाम्बी को पर्यटन के रूप में स्थापित करना है। मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें 17 हजार से ज्यादा खिलाड़ियां ने पंजीकरण कर प्रतिभाग किया। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके द्वारा विगत कौशाम्बी महोत्सव-2018 में की गई सभी घोषणायें पूर्ण हो चुकीं हैं ।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी, मा0 मंत्री औद्योगिक विकास श्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” जी, मा0 मंत्री उद्यान श्री दिनेश प्रताप सिंह जी, मा0 राज्यमंत्री सहकारिता श्री जे0पी0एस0 राठौर जी, मा0 राज्यमंत्री कारागार, जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश राही जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौधरी जी, मा0 सासंद श्री विनोद सोनकर, पूर्व विधायकगण श्री लाल बहादुर, श्री संजय गुप्ता एवं श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर पुलिस महानिदेशक श्री भानू भाष्कर, पुलिस महानिरीक्षक श्री चन्द्र प्रकाश, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।
0 Comments