Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 की तैयारियों के सम्बंध में आरओ, एआरओ तथा प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निकाय निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारियों को अपने कार्यों से सम्बंधित तैयारियों को समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मतदान कार्मिंकों का ठीक ढंग प्रशिक्षण कराये जाने हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के साथ-साथ कम्यूनिकेशन प्लान को भी व्यवस्थित ढंग से बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कंट्रोल रूम बनाने तथा उसमें सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में कार्मिंक व्यवस्था, यातायाता व्यवस्था, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों आदर्श आचार संहिता अनुपालन, शांति व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा, टेण्टेज, बैरिकेंटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं से सम्बंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एडीएम आपूर्ति श्री जे0पी0 सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments