Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम आपूर्ति, सीआरओ, नगर मजिस्टेªट कक्ष, एसीएम-2, चकबंदी कार्यालय, एसओसी, एसडीएम सदर, तहसीलदार कक्ष, एएसडीएम आदि कक्षों में बनाये गये नामांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक नामांकन कक्ष में नामांकन सामाग्री की उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरा की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता, वीडियोग्राफी, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, पीने के पानी, घड़ी आदि की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रत्येक नामांकन कक्ष में कम्प्यूटर आपरेटर की व्यवस्था किए जाने हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक नामांकन कक्ष में ड्यूटी पर लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की तथा एडीएम आपूर्ति को अनुपस्थित अधिकारियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी ड्यूटी से अनुपस्थित न रहें। जिलाधिकारी ने प्रत्येक नामांकन कक्ष में नो ड्यूज तथा कितने लोगो के द्वारा नामांकन पत्र लिया गया है, की जानकारी सम्बंधित अधिकारियों से प्राप्त की। जिलाधिकारी ने प्रत्येक कक्ष के सामने लगायी गयी बैरिकेटिंग का निरीक्षण किया तथा कहीं-कहीं पर बैरिकेटिंग सही से न लगाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीएम सिटी को बैरिकेटिंग सही कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक नामांकन कक्ष में आने-जाने के रास्ते का निरीक्षण एवं वहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने एवं बिना जांच के कोई भी व्यक्ति नामांकन कक्ष में न जाने पाये, के निर्देश दिए है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने आनंद चैराहा, कचहरी चैराहा तथा लक्ष्मी चैराहा का भ्रमण कर वहां पर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर तैनात पुलिस अधिकारियों को यातायात की समुचित व्यवस्था करने तथा निर्धारित क्षेत्र में कोई भी चार पहिया वाहन न आने पाये, की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आनंद चैराहें व लक्ष्मी चैराहें के बीच की कनेक्टिंग मार्गों की भी बैरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, नगर मजिस्टेªट श्री सत्यप्रिय सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments