Ticker

6/recent/ticker-posts

आगामी 5 मई को आयोजित होगा बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव, सजेगी भगवान बुद्ध की तपोस्थली...

रिपोर्ट-संदीप सिंह

कौशाम्बी : जनपद में हर वर्ष की तरह इस बार भी 5 मई के दिन भगवान बुद्ध की तपोस्थली महाविहार कोसम में बुद्ध पूर्णिमा का महोत्सव मनाया जा रहा है इस अवसर पर भगवान बुद्ध की तपोस्थली को स्वर्ग की तरह सजाया जाएगा, महोत्सव कार्यक्रम के आयोजक महाबोधि धम्म चेतना समिति के भी कमालसील ने बताया कि पूरे विश्व में विदित है कि भारतीय कैलेन्डर के अनुसार बैसाख की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है क्योंकि इसीदिन जम्मूद्वीप के कपिलवस्तु लुम्बिनीवन में सिद्धार्थ गौतम का जन्म हुआ, उनको इसी दिन बोधगया में सम्यक सम्बोधि प्राप्ति हुई थी इसी दिन कुशीनगर में महापरिनिर्वाण को प्राप्त हुये, इस कारण इस तिथि को त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है इस पवित्र अवसर पर उपासक, उपासिकाओं को चाहिये कि वो उपोसथ रखें, पूज्य मिक्खू संघ को भोजनदान करें, मन को शान्त रखकर, जहाँ भी धम्म देशना हो रहि है वहाँ जाकर धम्म श्रवण करें ।

इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु तपोथली महाविहार कौशाम्बी में बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा, आप सपरिवार महोत्सव में सम्मिलित होकर धर्मोपदेश सुनकर लाभान्वित हों, उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध की नीति और ज्ञान हमें ऊंच नीच, जात पात के भेदभाव से ऊपर उठकर ज्ञान का मार्ग दिखाती है ऐसे में हम सब को एकत्रित होकर भगवान बुद्ध के चरणों में समर्पित होना चाहिए इसीलिए 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा का महोत्सव मनाया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments