रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद के मूरतगंज में स्थित जनता हॉस्पिटल में डाक्टरों ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेस करते हुए दो महिलाओं का मुफ्त मे इलाज किया है, बताया जा रहा है दोनों मरीज गंभीर बीमारी से पीड़ित थे जिनकी सर्जरी हॉस्पिटल में काबिल डॉक्टरों को बुलाकर कराया गया, हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा मरीजों की गरीबी और स्थिति को देखते हुए उनसे एक रुपए भी चार्ज नहीं किया गया है, मरीज से चार्ज ना लेना यह बहुत बड़ी बात है और मूरतगंज में यह ऐसा पहला हॉस्पिटल है जिसमें मरीजों का कई बार फ्री में इलाज किया जा चुका है, संतरा देवी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम सुखदा ने बताया की उनका बच्चे दानी का ऑपरेशन और सुनीता देवी निवासी नरवर पट्टी के ट्यूमर का ऑपरेशन जनता हॉस्पिटल ने निशुल्क करके दिखाया है उन्हें दवाइयां भी निशुल्क दी गई है, हॉस्पिटल के संचालक मोहम्मद कैफ सिद्दीकी ने कहा कि यह समाज और गरीबों की सेवा का अवसर होता है ऐसे में हॉस्पिटल साल महीनों में अक्सर एक दो बार ऐसा सेवा कर्म करता रहता है ।
0 Comments