Ticker

6/recent/ticker-posts

सफाई नहीं होने से नालियां हुई चोक, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, सफाई कर्मी बैठकर काट रहा मौज..

रिपोर्ट-उमेश चंद्र 

कौशाम्बी : जनपद में सफाई कर्मचारियों की मनमानी और लापरवाही से हर कोई वाकिफ है ग्राम पंचायतों से महीने में भारी भरकम सरकारी वेतन लेने वाले सफाई कर्मी साफ सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा करते हैं, वहींजिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते सफाई पूरी तरह से लापरवाह और बेलगाम भी हो गए हैं, सिराथू विकास खंड के मधवामाई ग्राम पंचायत में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नालियों के चोक हो जाने से लोगों को घरों से बहने वाला गंदा पानी रोड पर बहता रहता है, जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है सफाई कर्मचारी गांव में आता तो जरूर है लेकिन घूमकर कॉलर टाइट करते हुए वापस चला जाता है, कहीं भी वह साफ सफाई का काम नहीं करता है आरोप है कि जब भी ग्रामीण इस बात का विरोध करते हैं तो सफाई कर्मी आंखें ऊपर करते हुए कहता है कि इतना बड़ा गांव है मैं अकेला कह कह सफाई करूं, जिसे जो करना है करे मैं अपने मर्जी से सफाई का काम करुंगा, किसी के कहने पर सफाई नही करुंगा किसी का नौकर नही हूं ।

सफाई कर्मी की इस तरह की बयानबाजी से साफ जाहिर हो रहा है कि उसे कमीशन खोरी के चलते ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों का संरक्षण मिला हुआ है तभी वह ग्राम पंचायत में साफ सफाई नहीं करता है, साफ सफाई नहीं होने से ग्राम पंचायत में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ‌।

Post a Comment

0 Comments