Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस कर्मी की दबंगई से परेशान हुए लोग, जबरन बंद कर दिया रास्ता, विरोध करने पर दे रहा धमकी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के दबंगई दिखाने का मामला सामने आ रहा है, जहां एक पुलिस कर्मी अपनी वर्दी की आड़ में लोगों के आने जाने का रास्ता बंद कर दिया है, बतादें कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के कंधईपुर मुहल्ले के रहने वाले छात्र नेता कमलेश कुमार साहू ने थाना में शिकायती पत्र उनका पड़ोसी मनोज सिंह हेड कॉन्स्टेबल एसटीएफ द्वारा दिनांक 4 अप्रैल 2023 को दोपहर दो से ढाई बजे के मध्य अपर नगर आयुक्त द्वितीय श्री अरविन्द कुमार राय के आदेश पत्र सं0-डी0 251 दिनांक 3 मार्च 2023 के क्रम में जेई श्री ज्ञान चन्द्र मौर्या कन्धईपुर गयासुद्दीनपुर मोहल्ले के सार्वजनिक 10 फीट आवागमन मार्ग पर जबरन दबंगई, गुन्डई के बल पर मनोज सिह द्वारा 9 इन्च दक्षिण दिशा, 4 इन्च उत्तर दिशा में उठाई  गई अवैध बॉउन्ड्री वॉल की जाच मुआयना करने हेतु आये हुए थे, इस पर मनोज सिंह अपने घर की छत से दबंगई दिखाते हुए और अपने लड़कों के साथ मिलकर  मोहल्ले वासियों के समक्ष कमलेश सिंह साहू और मोहल्ले के अमित सिंह उर्फ अंशु सिंह को जान से मारने की स्पष्ट रूप से धमकी दिया है और कहा कि अगर तुमने मेरी बॉउन्ड्री वॉल को ध्वस्त करवाया तो तुम लोगों को जान से मरवा देंगे, कमलेश का कहना है कि पहले भी मनोज सिंह ने कई बार उनको जान से मारने की धमकी दे चुके हैं, कमलेश सिंह साहू ने दिनांक 4 अप्रैल 2023 को अपनी लिखित तहरीर में प्रभारी निरीक्षक थाना धूमनगंज श्री राजेश मौर्या को बताया है कि मनोज सिंह उसकी पत्नी, उसके लड़कों ने कन्धईपुर मोहल्ले के आवागमन हेतु बनी 10 फीट के रास्ते को बाउंड्री वॉल उठाकर बंद कर रखा है ।

कई बार अधिकारियों के आदेश होने के बावजूद भी उसे खाली करने को तैयार नहीं है जब भी कोई अधिकारी के आदेश पर कर्मचारी वहां मौके पर निरीक्षण में आता है उक्त दबंग पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का रौब दिखाकर लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाता है, रविवार को सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर इसी क्रम में धूमनगंज थाना में पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।


Post a Comment

0 Comments