Ticker

6/recent/ticker-posts

अयोध्या से निकली भगवान राम की झांकी पहुंची कुरई घाट, ग्राम प्रधान और स्थानीय ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत कुरई घाट पर शनिवार के दिन अयोध्या से निकली भगवान राम की झांकी का आगमन हुआ, जैसे ही संत महात्माओं के साथ भगवान राम की झांकी श्रंगवेरपुर धाम को पार करते हुए कुराई घाट पर पहुंची घाट पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सभी साधु संतों का भव्य स्वागत किया, फूल मालाओं के साथ भगवान राम की आरती की गई जिसमें लोकगीत गायक कैलाश निषाद जख्मी ने मनमोहक गीत गाकर भगवान की स्तुति किया ।

उसके बाद भगवान राम वन गमन मार्ग से होते हुए पुराने भगवान शिव के मंदिर तक झांकी के साथ चलकर भगवान श्रीराम के जयघोष के नारे लगाए गए, भगवान राम की झांकी के साथ आए संत महात्माओं में महंत श्री कमल दास महाराज ने बताया कि अयोध्या धाम से भगवान श्री राम की झांकी निकाली गई है यह झांकी उन्हीं मार्गों से जाएगी जिन मार्गों को भगवान श्री राम 14 वर्ष वनवास के लिए निकले थे उसी क्रम में आज कुरई घाट को हमने पार किया है, अब हम लोग भगवान श्री राम के वन गमन मार्ग से होते हुए भरद्वाज आश्रम के बाद चित्रकूट धाम के लिए प्रस्थान करेंगे ।

अयोध्या के भगवान राम की झांकी लेकर चले कमलदास बाबा ने  आगे बताया कि राम वन गमन से चलते हुए वह चित्रकूट जा रहे हैं प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर जहां पर श्री राम को केवट ने अपने नाव पर बैठा कर कुरई घाट उतारा था, वहां से उसी प्रकार राम झांकी की टोली भी कुरई घाट पहुंची है जहां पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद ने उनका स्वागत किया है और वनवासी राम का पैर धूलाकर उन के साक्षात दर्शन किए हैं मान्यता है कि अब से करीब 2000 वर्ष पूर्व जब राम सीता और लक्ष्मण वनवास में जा रहे थे ।

तभी इसी कुरई घाट में सीता जी द्वारा एक मुट्ठी बालू को उठा कर डाल  दिया गया था यानी अवधी में कहें तो कुरय दिया गया था जिससे स्थान का नाम कुरई पड़ गया, इसी स्थान पर श्रीराम ने भगवान भोलेनाथ की पूजा किया था जहां पर एक छोटी सी मंदिर भी बनी हुई है, इस घाट का विकास नहीं होने पर अयोध्या से आए कमलदास बाबा ने कहा कि इसके विकास के लिए सरकार को बताया जाएगा, कुछ देर रुकने के बाद कमलदास बाबा श्री राम सीता और लक्ष्मण और अपनी टोली में आनंद दास बाबा, रिंकू दास के साथ आश्रम की तरफ प्रस्थान कर गए ।

इस दौरान संत महात्माओं के स्वागत में ग्राम प्रधान श्रीमती उषा देवी, प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार, जय प्रकाश विश्वकर्मा ग्राम प्रधान काजीपुर, शिवशरण बीडीसी कुरई, ध्रुव श्रीवास्तव गोदाम, संतोष विश्वकर्मा, समर सिंह यादव, राम सिंह यादव उर्फ कुमार, वीरेंद्र मौर्य, लोक गायक कैलाश निषाद, गोले दिवाकर, राम भवन मौर्य, घनश्याम मौर्य, दिनेश मौर्या, विनोद कुमार, धर्मराज सरोज आदि लोग उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments