Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने कोर्ट में बताया आतंकी संगठनों से हथियार मंगवाता था अतीक, कई जगहों पर है बमों का जखीरा...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : माफिया अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से यह कहकर रिमांड मांगी है कि माफिया अतीक अहमद पाकिस्तान से हथियार खरीदता था पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर से ड्रोन के जरिए असलहे और कारतूस अतीक के पास भेजे जाते थे, इसके अलावा अतीक के पास असलहों और बमों का जखीरा भी है प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर और उन्नाव में यह असलहे और बम छिपाकर रखे गए हैं, प्रयागराज पुलिस ने दावा करते हुए कहा है कि आज और कल जेल में दिए गए बयान में अतीक और अशरफ ने पाकिस्तान कनेक्शन और असलहों के जखीरे की बात कबूली है, पुलिस ने कहा कि ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन से पंजाब में गिराए जाते थे, रिमांड के दौरान अतीक पुलिस को वो हथियार बरामद करा सकता है आज कोर्ट में रिमांड कॉपी पेश की गई जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, कॉपी के मुताबिक अतीक अहमद ने माना है कि उसके संबंध आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर से हैं वह पाकिस्तान से हथियार मंगवाता था पंजाब में ड्रोन के जरिए जो हथियार गिराए जाते हैं, वह उनको खरीदता था, अतीक ने भी माना कि उसके पास हथियारों की कोई कमी नहीं है उसने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भी हथियार ऐसे ही मिलते हैं, चार्जशीट में के मुताबिक अतीक ने यह भी माना कि अगर उसे उन ठिकानों पर ले जाया जाए तो वह पैसा, हथियार और कारतूसों को बरामद करा सकता है, चार्टशीट के मुताबिक अशरफ अहमद ने कहा है कि हथियार और कारतूस जिस जगह पर रखे हैं, इसका पता वह जेल में बैठकर नहीं बता पाएगा कुछ ठिकानों के बारे में मुझे पता है और कुछ के बारे में भाई अतीक को जानकारी है, ये ठिकाने खेतों में बने फार्म हाउस के तरह हैं वहां जाकर ही बताया जा सकता है कि हथियार कहां है, पुलिस के द्वारा पेस की गई ऐसी चार्ज सीट से अतीक की मुश्किलों में और तेजी से इजाफा हो गया है ।

Post a Comment

0 Comments